उदासीन

उदासीन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उदासीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • indifferent
  • disinterested, non-chalant

उदासीन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका चित्त हट गया हो, विरक्त, अनमना, अनासक्त, प्रपंचशून्य

    उदाहरण
    . वह देश-दुनिया के प्रति उदासीन है। . उदासीन सिद्धार्थ को कठोर साधना के बाद बोध गया में बोधी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ।

  • परस्पर विरोधी पक्षों से अलग रहने वाला, झगड़े बखेड़े से अलग, जो किसी के लेने देने में न हो

    उदाहरण
    . उदासीन नेताओं की वज़ह से केंद्र में किसी भी दल की सरकार नहीं बनी और राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा।

  • जो दो विरोधी पक्षों में से किसी की ओर न हो, निष्पक्ष, तटस्थ
  • रुचि न लेने वाला, रूखा, उपेक्षायुक्त

    उदाहरण
    . हम उनसे मिलने गए पर उन्होंने बड़ा उदासीन भाव धारण किया।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारह प्रकार के राजाओं में वह राजा जो दो राजाओं के बीच युद्ध होते समय किसी की ओर न हो बल्कि किनारे रहे
  • वह पुरुष जिसे किसी अभियोग या मामले में दो पक्षों में से किसी के संबंध में न हो
  • पंच, तीसरा
  • कौटिल्य के अनुसार दूरवर्ती राष्ट्र का वह राजा जो शक्तिशाली तथा निग्रह अनुग्रह में समर्थ हो
  • अजनबी

उदासीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उदासीन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधुओं का सम्प्रदाय विशेष
  • उपेक्षा भाव वाला व्यक्ति

Noun, Masculine

  • apathetic, passive, indifferent; a sect of mendicants.

उदासीन के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • प्रेमशून्य, उदासीन रहने वाला
  • विरक्त
  • तटस्थ, निष्पक्ष, निरपेक्ष

उदासीन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निरपेक्ष

विशेषण

  • विरक्त, तटस्थ, प्रपंचरहित
  • उचटा हुआ

उदासीन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तटस्थ, निष्पक्ष
  • आसक्तिरहित

Adjective

  • apathetic, indifferent.

अन्य भारतीय भाषाओं में उदासीन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

निरलेप - ਨਿਰਲੇਪ

उदासीन - ਉਦਾਸੀਨ

गुजराती अर्थ :

उदासीन - ઉદાસીન

अनासक्त - અનાસક્ત

तटस्थ - તટસ્થ

विरक्त - વિરક્ત

उर्दू अर्थ :

बे-तअल्लुक़ - بے تعلق

उदास - اداس

गै़रजानिबदार - غیر جانبؕدار

कोंकणी अर्थ :

उदासीन

अनासक्त

तटस्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा