उदात्त

उदात्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उदात्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • महान्, उच्च, लोकोत्तर
  • उच्च स्वराघात बाला वर्ण

Adjective

  • sublime, exalted.
  • acute, accented in high pitch.

उदात्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sublime, lofty
  • acute (accent)
  • hence उदात्ता (nf)

उदात्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उँचे स्वर से उच्चारण किया हुआ

    उदाहरण
    . उन्हें उदात्त स्वर ही सुनाई पड़ता है।

  • जिसमें दया हो, दयावान्, कृपालु

    उदाहरण
    . उदात्त लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

  • जो दान देता हो, दाता, उदार

    उदाहरण
    . उदात्त कर्ण की दानवीरता विश्व प्रसिद्ध है।

  • जो बहुत बड़ा या अच्छा हो, श्रेष्ठ, बड़ा

    उदाहरण
    . महात्मा गाँधी एक उदात्त व्यक्ति थे।

  • स्पष्ट, विशद
  • समर्थ, योग्य
  • प्रिय, प्यारा
  • ऊँचा, उच्च

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेद के स्वरों के उच्चारण का एक भेद जो तालु आदि के ऊपरी भाग की सहायता से होता है

    उदाहरण
    . पंडितजी उदात्त से वेद पढ़ रहे हैं।

  • उदात्त स्वर
  • एक काव्यालंकार जिसमें संभाव्य विभूति का वर्णन ख़ूब बढ़ा चढ़ाकर किया जाता है

    उदाहरण
    . कुंदन की भूमि कोट काँगरे सुकंचन दिवार द्वार विद्रुम अशेष के, लसत पिरोजा के किवार खंभ मानिक के हीरामय छात छाजै पन्ना छवि वेश के, जटिल जवाहिर झरोखा पै सिम्याने तास तास आसपास मोती उडुगन भेष के, उन्नत सुमंदिर से सुंदर परंदर के मंदिर तै सुंदर ये मंदिर बृजेश के। . इन पंक्तियों में उदात्त है।

  • दान
  • एक आभूषण
  • एक प्रकार का बाजा, बड़ा ढोल, नायक का एक भेद

उदात्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उदात्त के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (साहित्य में) एक अलंकार जिसमें वैभव आदि का बहुत बढ़ा-चढ़ा कर वर्णन किया जाता है
  • एक प्रकार पुराना बाजा
  • एक गहना
  • वैदिक स्वरों के उच्चारण का एक प्रकार या भेद
  • संगीत में बहुत ऊँचा स्वर

विशेषण

  • ऊँचे स्वर में कहा हुआ
  • उदार, दाता
  • दयावान
  • उत्तम, श्रेष्ठ
  • साफ़, स्पष्ट
  • सशक्त, समर्थ

उदात्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा