उड़ाऊ

उड़ाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उड़ाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • extravagant, squandering
  • on the verge of a take off

उड़ाऊ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उड़नेवाला, उड़ंकू
  • खर्च करनेवाला, खरची, अमितव्ययी, फजूलखर्च, जैसे,—वह बड़ा उड़ाऊ है, इसी से उसे अँटता नहीं

उड़ाऊ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उड़ाऊ के अंगिका अर्थ

उड़ाऊ

विशेषण

  • उड़ने वाला, अधिक व्यय करने वाला

उड़ाऊ के कन्नौजी अर्थ

उड़ाऊ

  • उड़ानेवाला

उड़ाऊ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • पैसा बरबाद कर देने वाला, फिजूल खर्च

उड़ाऊ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • उड़ने वाला, खर्च करने वाला, खर्चीला

उड़ाऊ के ब्रज अर्थ

उड़ाऊ, उड़ावू

विशेषण

  • अपव्ययी, अधिक खर्च करने वाला

विशेषण

  • अपव्ययी, अधिक खर्च करने वाला

उड़ाऊ के मगही अर्थ

विशेषण

  • धनपूँका, फिजूलखर्च; उड़ सकने वाला; दूसरों की वस्तु झटक लेने वाला, उचक्का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा