उड़नखटोला

उड़नखटोला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उड़नखटोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा विमान

उड़नखटोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a legendary flying cot

उड़नखटोला के हिंदी अर्थ

उड़न-खटोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किस्से-कहानियों में वर्णित एक प्रकार का काल्पनिक उड़ने वाला खटोला या चौकी के आकार का विमान, उड़ने वाला खटोला

    उदाहरण
    . उड़न-खटोले पर सवार होकर एक साहसी राजा डाइन नगरी से भाग निकला।

  • वायुयान, आकाशयान
  • वह सवारी या वाहन जो लोगों या माल आदि को तारों या केबलों द्वारा एक जगह से दूसरी जगह ले जाता हैं और ये तार दो ऊँचे खंभों या मीनारों आदि के बीच बँधे होते हैं, रज्जुमार्ग

    उदाहरण
    . हम उड़नखटोले से पर्वत पर बने मंदिर को देखने गए।

उड़नखटोला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायुयान

उड़नखटोला के अवधी अर्थ

उड़न-खटोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों की कहानियों में प्रायः वर्णित खटोला जो हवा में उड़ता है, उड़ने वाला खटोला
  • छोटा सा वायुयान

उड़नखटोला के बुंदेली अर्थ

उड़न-खटोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उड़ने वाला खटोला
  • विमान, हवाई जहाज़

उड़नखटोला के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायुयान, विमान

उड़नखटोला के मगही अर्थ

उड़न खटोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उड़ने वाली खाट
  • हवाई जहाज़
  • यंत्र से ऊपर-नीचे होने वाला एक प्रकार का झूला

उड़नखटोला के मैथिली अर्थ

उड़न-खटोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सप्तर्षि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा