उदंड

उदंड के अर्थ :

उदंड के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • जिसे किसी की परवाह न हो, अक्खड़, उद्धत

Adjective

  • arrogant, insolent

उदंड के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे दंड का भय न हो, देखिए : 'उद्दंड'

    उदाहरण
    . है बलभार उदंड भरे हरि के भुजदंड सहातक मेरे।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अनेक अंडे देने वाली, जैसे, मत्स्य, सर्प आदि

उदंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उदंड के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निडर, न दबने वाला, अक्खड़, उद्दंड

    उदाहरण
    . संकटभाजन आनन की दुति पूरन दंड उदंड सो जानी।

उदंड के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उद्दंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा