उदर

उदर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उदर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • भीतरी पेट

Noun, Classical

  • abdomen, belly.

उदर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • abdomen, stomach

उदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट के अंदर का वह थैलीनुमा भाग जिसमें भोजन किए हुए पदार्थ इकट्ठे होते और पचते हैं, पेट , जठर
  • किसी वस्तु के बीच का भाग , मध्य , पेटा , जैसे, यवोदर
  • भीतर का भाग , अंतर , जैसे— पृथ्वी के उदय में अग्नि है
  • विभिन्न विकारों के कारण पेट का फूलना

उदर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उदर से संबंधित मुहावरे

उदर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट, वस्तु का भीतरी भाग अन्तर, मध्यभाग

उदर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट

Noun, Masculine

  • belly, abdomen.

उदर के ब्रज अर्थ

उदर-

पुल्लिंग

  • पेट , जठर

    उदाहरण
    . उदर दरी में करी काह्न जाकी रखवारी।


  • गिर पड़ना

    उदाहरण
    . देखत उचाई उदरत पाग...... ।

  • फटना , विदीर्ण होना ; नष्ट होना

पुल्लिंग

  • पेट , जठर

    उदाहरण
    . उदर दरी में करी काह्न जाकी रखवारी।

  • गिर पड़ना

    उदाहरण
    . देखत उचाई उदरत पाग...... ।

  • फटना , विदीर्ण होना ; नष्ट होना

उदर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'ओदर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा