udbhed meaning in hindi

उदभेद

  • स्रोत - संस्कृत

उदभेद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फोड़कर निकलना (पौधें के समान)
  • प्रकाशन, उदघाटन
  • प्राचीनों के मत से एक काव्यालंकार जिसमें कौशल से छिपाई हुई किसी बात का किसी हेतु से प्रकाशित या लक्षित होना वर्णन किया जाय, जैसे—वातायन गत नारि प्रति नमस्कार मिस भान, सो कटाच्छ मुसुकान सो जान्यों सखी सुजान, जहाँ सूर्य को नमस्कार करने के बहाने से प्रिय को देखने के लिये नायिका खिड़की पर गई पर छिपाने की चेष्टा करने पर भी मुसकान और कटाक्ष द्वारा उसका गुप्त प्रेम प्रकट हो ही गया
  • मूल, उत्स, स्रोत (कों)
  • पुलक, रोमांच (कों)
  • तोड़ना, खंडन (कों)

उदभेद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा