उद्भ्रांत

उद्भ्रांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद्भ्रांत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wandering
  • bewildered

उद्भ्रांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवार के 32 हाथों में से एक जिसमें ऊँचा हाथ करके तलवार चारों और घुमाते हैं, इससे दूसरे के किए हुए वार को रोकते या व्यर्थ करते हैं

विशेषण

  • घूमता हुआ या चक्कर खाता हुआ
  • चकित, भौचक्का
  • भ्रम में पड़ा हुआ
  • पागल, उन्मत्त
  • विह्वल, विकल
  • भ्रांतियुक्त, भूला हुआ, भ्रांत

उद्भ्रांत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उद्भ्रांत के ब्रज अर्थ

उद्भ्रान्त

विशेषण

  • चक्कर खाता हुआ, भटका हुआ
  • भ्रान्तियुक्त, उन्मत्त
  • चकित
  • विह्वल, दुःखी

उद्भ्रांत के मैथिली अर्थ

उद्भ्रान्त

विशेषण

  • भोतिआएल

Adjective

  • bewildered gone astray.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा