उद् दंड

उद् दंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद् दंड के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • चंट, बदमाश
  • शैतान, झगड़ालूं
  • अड़ियल

Adjective

  • arrogant; insolent

उद् दंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • contumelious, insolent, impertinent
  • rude
  • rebellious
  • hence उद्दंडता (nf)

उद् दंड के हिंदी अर्थ

उद्दंड, उद्दण्ड

विशेषण

  • जिसे दंड इत्यादि का कुछ भी भय न हो, अक्खड़, निडर, उजड्ड, उद्धत

    उदाहरण
    . यह बहुत उद्दंड बालक है।

  • जो अनुचित या मनमाना आचरण करता हो, स्वेच्छाचारी
  • जिसका डंडा ऊँचा हो
  • प्रचंड
  • दुस्साहसी

उद् दंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उद् दंड के बुंदेली अर्थ

उद्दण्ड, उद्दंड

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अक्खड़, उद्धत
  • प्रचंड

उद् दंड के ब्रज अर्थ

उद्दंड

विशेषण

  • निडर व मनमाना आचरण करने वाला, उद्धत, अक्खड़, उजड्ड
  • प्रचंड

उद् दंड के मैथिली अर्थ

उद्दण्ड

विशेषण

  • उच्छृंखल, अनुशासनहीन

Adjective

  • indomitable, impertinent

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा