uddot meaning in braj

उद्दोत

उद्दोत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - उद्दौत, उदोत, उदौत

उद्दोत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • वृद्धि

    उदाहरण
    . छिरकत नीर गुलाब को हुव तन-ताप उदोत ।

  • देखिए : 'उद्योत'

अकर्मक क्रिया

  • प्रकाशित होना

    उदाहरण
    . सौंहनि करि पाँइनि पर्यो तेरे रिस उदोति ।

उद्दोत के हिंदी अर्थ

उदोत, उदोति

विशेषण

  • प्रकाश

    उदाहरण
    . बन ते घर आवै नहीं घर ते बन नहीं जाइ, सुंदर रवि उद्दोत तै तिमिर कहा ठहराइ ।

  • प्रकाशित, चमकीला
  • उदित, उत्पन्न

    उदाहरण
    . काहू को न भयो कहूँ ऐसो सगुन न होत, पुर पैठत श्रीराम के भयो मित्र उद्दोत ।

  • प्रकाशित, ज्योतियुक्त, कांतियुक्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश, उजाला

    उदाहरण
    . ज्ञान उद्योत करि हृदय गरु वचन धरि जोग संग्राम के खेत आवै ।

  • चमक, झलक, आभा
  • प्रकाशन, व्यक्तीकरण, आविष्करण
  • ग्रंथ का विभाग, अध्याय या परिच्छेद
  • महाभाष्य, काव्यप्रदीप और रत्ना- वली की टीका का नाम
  • प्रकाशित, दीप्त

    उदाहरण
    . फबहुँ न मूर्ति बिलग दोउ होती। दिन दिन करती कला उदोती।

  • शुभ्र, उत्तम

    उदाहरण
    . एक ब्राह्मणी रत्रै एक धोती। वर्ष दिवस महँ अतिहिं उदोती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा