udgaar meaning in hindi
उद्गार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तरल पदार्थ के वेग से बाहर निकलने या ऊपर उठने की क्रिया, उबाल, उफ़ान
उदाहरण
. रावरे पठाए जोग देन कौं सिधाए हुते ज्ञान गुन गौरव के अति उदगार मैं। - मुँह से निकल पड़ने की क्रिया, वमन
- वेग से वाहर निकला हुआ तरल पदार्थ
- वमन की हुई वस्तु, कै
- थूक, कफ़
- डकार, खट्टी डकार
- बाढ़, आधिक्य
- घोर शब्द, तुमुल शब्द, घर-घराहट
-
अधीरता या आवेश आदि की अवस्था में मुँह से निकली हुई ऐसी बातें जो कुछ समय से मन में दबी रही हों, किसी के विरुद्ध बहुत दिनों से मन में रखी हुई बात को एकबारगी कहना
उदाहरण
. उनकी बातें सुनकर न रहा गया, मैंने भी अपने हृदय का उद्गगार खू़ब निकाला। - भले विचार या भाव, भाव-विह्वलता में अभिव्यक्त बात, आंतरिक भावों की अभिव्यक्ति
उद्गार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउद्गार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- (expression of) inner feelings/sentiments
उद्गार के गढ़वाली अर्थ
उदगार
संज्ञा, पुल्लिंग
- मन या दिल में दबे भाव या विचार, बहुत दिनों से मन मे रखी हुई बात का आवेश के साथ बाहर आना
Noun, Masculine
- expressions, coming out of subdued feelings or emotions.
उद्गार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डकार, वमन, कै
- थूक
- उबाल
- कथन, वचन
उद्गार के ब्रज अर्थ
उदगार
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उबाल, उफ़ान
उदाहरण
. कहि सुबोधिनी निज-जन-पोषत अमृत वचन उद्गार। . मलय समीर सोई मोद-उदगार है। - वमन
- हृदयस्थ विचारों का उफ़ान
सकर्मक क्रिया
- मुँह से बाहर निकालना, उगलना
- उभाड़ना, भड़काना
उद्गार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अन्तःकरणसँ बहराएल वेगवान् भाव
Noun
- expression of sentimental feeling.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा