udhaa.Dh meaning in hindi

उधाड़

  • स्रोत - संस्कृत

उधाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुश्ती का एक पैंच , उखाड़

    विशेष
    . जब दानों लड़नेवालों के हाथ दानों की कमर पर रहते है और पेंच करनेवाले की गर्दन विपक्षी के कधे पर होती है, जब वह (पैंच करनेवाला) अपना बाँया हाथ अपनी गरदन पर से ले जाता है और उससे विपक्षी का लंगोट पकड़ता है और दाहिना पैर बढ़ाकर उसको बगल में फेंक देता है । इस पेंच को उधाड़ या उखाड़ कहते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा