udhaar meaning in hindi
उधार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कर्ज , ऋण , जैसे,—उसमे मुझसे १०० ) उधार लिए , क्रि॰ प्र॰ —करना , जैसे,—वह १०) बनिए का उधार कर गया है , —खाना = ऋण लेना , ऋण लेकर काम चलाना , —देना , —लेना
- किसी की मृत्यु के आसरे में रहना , किसी का नाश चाहना , जैसे,—वह बहुत दिनों से तुमपर उधार खाए बैठा है (महापात्र लोग इस आशा पर उधार लेते हैं कि अमुक धनी आदमी मरेगा तो खूब रुपया मिलेगा)
- मँगनी , किसी एक वस्तु का दूसरे के पास केवल कुछ दिनों के व्यवहार के लिये जाना , जैसे,—हलवाई ने बरतन उधार लाकर दुकान खोली है , क्रि॰ प्र॰—देना , —पर लेना , —लेना
- उद्धार , छुटकारा
उधार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएउधार से संबंधित मुहावरे
उधार के अंगिका अर्थ
विशेषण
- जसका मूल्य बाद में दिया जाता है, कर्ज
उधार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कुछ समय के लिए दूसरे से मांगी हुई वस्तु
उधार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कर्ज. 2. मँगनी
उधार के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- कर्ज, ऋण, उधार; किसी भी वस्तु या धन को दूसरे से लेकर लौटाने की प्रक्रिया
उधार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कर्ज, ऋण, उधार दिया हुआ अनाज रुपया या अन्य वस्तु
Noun, Masculine
- grain or money etc. given on loan, debt, loan, credit.
उधार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मंगनी, कुछ समय के लिए दिया हुआ
उधार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऋण, कर्ज, संगनी,
उधार के ब्रज अर्थ
- खोलना
- पहने हुए वस्त्र हटाकर नंगा करना
पुल्लिंग
- उद्धार , मुक्ति
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
-
किसी को विपत्ति या संकट से निकालना या मुक्त करना , उद्धार करना
उदाहरण
. सूर-प्रभु हरि नाम उधारत ।
पुल्लिंग
-
कर्ज , ऋण
उदाहरण
. हूं ते निबटाइ करि, करति उधार है ।
पुल्लिंग
- उद्धार , मुक्ति
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
-
किसी को विपत्ति या संकट से निकालना या मुक्त करना , उद्धार करना
उदाहरण
. सूर-प्रभु हरि नाम उधारत ।
उधार के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कर्ज, ऋण, देन; बाद में मूल्य चुकाने अथवा लौटाने की शर्त पर ली गई वस्तु; इस प्रकार लेन-देन की प्रक्रिया; थोड़े समय के लिए ली गई राशि; हाथ पैंचा
उधार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मूल्य पछाति देबाक क़रार पर ख़रीद
- पैच
- त्राण
- दायित्वसँ मुक्ति
Noun
- purchase on credit.
- loan; borrowing.
- release,escape.
- discharge from obligation.
उधार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उदरत, बाकी
उधार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा