उधड़ना

उधड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उधड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • सिलाई, बुनाई के टाँके अलग होना, खुलना, उखड़ना

    उदाहरण
    . कुछ दिन में इस कपड़े का सूत उधड़ जाएगा।

  • बिखरना, तितर-बितर होना

    उदाहरण
    . इस पुस्तक के पन्ने पन्ने उधड़ गए।

  • ऊपर की परत या चिपकी हुई चीज़ का अलग होना, उचड़ना

    उदाहरण
    . सीलन के कारण दीवार का सीमेंट उधड़ रहा है। . पानी में भीगने से दफ़्ती के ऊपर का काग़ज़ उधड़ गया।

उधड़ना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • खुलना
  • ऊपर की पर्त अलग होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा