उधेड़ना

उधेड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उधेड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मिली हुइ पर्त को अलग करना, उचाड़ना, जैसे, मारते मारते चमड़ा उधेड़ लूँगा
  • टाँका खोलना, सिलाई खोलना
  • छितराना, बिखराना

उधेड़ना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • खोलना, चिपकी, लगी या सटी हुई चीज कहीं से हटाना ऊपर उठाना , उधारना

सकर्मक क्रिया

  • उचालना, परत अलग करना, सिलाई खोलना

अन्य भारतीय भाषाओं में उधेड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उधेड़ना - ਉਧੇੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

उधेडवुं - ઉધેડવું

उर्दू अर्थ :

उधेड़ना - ادھیڑنا

कोंकणी अर्थ :

उसवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा