udvaasan meaning in hindi

उद्वासन

उद्वासन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद्वासन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान छुड़ाना, हटाना, भगाना, खदेड़ना
  • उजाड़ना, वासस्थान नष्ट करना
  • मारना, वध
  • एक संस्कार, यज्ञ के पहले आसन बिछाने, यज्ञपात्रों को साफ करके यथास्थान रखने और उनमें धृत आदि डाल रखने का काम
  • प्रतिमा की प्रतिष्ठा के एक दिन पहले उसे रात भर ओषधि मिले हुए जल में डाल रखना

उद्वासन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उद्वासन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उजाड़ने की क्रिया
  • भगाने की क्रिया ; मारण ; एक यज्ञीय संस्कार

पुल्लिंग

  • उजाड़ने की क्रिया; भगाने की क्रिया ; मारण ; एक यज्ञीय संस्कार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा