ugalnaa meaning in english

उगलना

उगलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उगलना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to spit out
  • to disgorge, to eject
  • to talk out

उगलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पेट में गई हुई वस्तु को मुँह से बाहर निकालना, कै करना

    उदाहरण
    . जो खाया पिया था सो सब उगल दिया।

  • मुँह में गई वस्तु को बाहर थूक देना

    उदाहरण
    . देखो निगलना मत, उगल दो।

  • पचाया माल विवश होकर वापस करना

    उदाहरण
    . यार माल तो पच गया था, पर ऐसे फेर में पड़ गए कि उगल देना पड़ा।

  • किसी बात को पेट में न रखना, जो बात छिपाने के लिए कही जाए उसे प्रकट कर देना

    उदाहरण
    . यह बड़ा दुष्ट मनुष्य है; जो कुछ यहाँ देखता है सब जाकर शत्रुओं के सामने उगलता है।

  • विवश होकर कोई भेद खोल देना, दबाव या संकट में पड़कर गुप्त बात बता देना

    उदाहरण
    . जब अच्छी मार पड़ेगी; तब आप ही सब बातें उगल देगा।

  • बाहर निकालना

    उदाहरण
    . ज्वालामुखी पहाड़ आग उगलते हैं।

उगलना से संबंधित मुहावरे

  • ज़हर उगलना

    मर्मभेदी बात कहना जिससे कोई बहुत दुःखी हो, द्वेषपूर्ण बात कहना, जली-कटी कहना, ऐसी बात मुँह से निकलना जो दूसरे को बहुत बुरी लगे या हानि पहुँचाए

अन्य भारतीय भाषाओं में उगलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उग्गलणा - ਉੱਗਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

ओकवुं - ઓકવું

उर्दू अर्थ :

उगलना - اگلنا

कोंकणी अर्थ :

थूकप

ओंकप

उगलना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा