उघाड़ी

उघाड़ी के अर्थ :

उघाड़ी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सबके सामने हो या सामने आया हुआ
  • जिसने वस्त्र न पहना हो या खुला रहने वाला

उघाड़ी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • प्रकट, या प्रकाशित करने की क्रिया या भाव

उघाड़ी के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • खुला हुआ

उघाड़ी के ब्रज अर्थ

उधारी

विशेषण

  • विवस्त्र , नंगा

    उदाहरण
    . बसन त्यागि उठि चलीं उधारी । . बसन त्यागि उठि चलीं उधारी ।

  • खुला हुआ, स्पष्ट , आवरण रहित

    उदाहरण
    . सबनि के मन जो मिल हरि, कोउ न कहति उघारि। . सबनि के मन जो मिल हरि, कोउ न कहति उघारि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा