ugharnaa meaning in hindi
उघरना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
खुलना , आवरण का हटना (आवरण के संबंध में)
उदाहरण
. जैसे— सपनों सोइ देखियत तैसौ यह संसार । जात विलय ह्वै छिनक मात्र में उघरत नैन किवार । —सूर॰ (शब्द॰) । . सूरदास जसुमति के आगे उघरि गई कलई । —सूर॰ (शब्द॰) । २ -
खुलना , आवरणरहित होना (आवृत के संबंध में)
उदाहरण
. उघरहिं विमल विलोचन ही के । -
प्रकट होना , प्रकाशित होना
उदाहरण
. ज्यों ज्यों मद लाली चढ़ै त्यों त्यों उघरत जाय । —बिहारी (शब्द॰) । ५ . छतौ नेहु कागर हियैं भई लखाइ न टाँकु । बिरह तचैं उघरयौ सु अब सेहुड़ कैसौ आँकु । —बिहारी र॰, दो॰ ४५७ । -
असली रूप में प्रकट होना , असलियत का खुलना , भंडा फूटना
उदाहरण
. चरन चोंच लोचन रंगौ चलौ मराली चाल । छीर नीर बिबरन समय बक उघरत तेहि काल । —तुलसी (शब्द॰) । . दाई आगैं पेट दुरावति, वाकी बुद्धि आजु मैं जानी । हम जातहिं वह उधारि परैगी दूध दूध पानी सो पानी— सूर॰, १० । १७२३ । . उघरहिं अंत न होइ निबाहू । कालनेमि जिमि रावन राहू । । —मानस, १ । ७ । - गुप्त या गूढ़ बात का प्रकट होना
- सामने का अवरोध या ऊपर का आवरण हटना
- खुलना
- किसी छिपी बात, वस्तु आदि का प्रत्यक्ष रूप से सामने आ जाना
- अनावृत होना; नंगा होना
- भेद खुलना; भंडाफोड़ होना
- उचटना; विरक्त होना
सकर्मक क्रिया
-
खोलना, ढाँकनेवाली चीज को दूर करना (आवरण के संबंध में)
उदाहरण
. आवत देखहिं विषय बयारी । ते हटि देहि कपाट उघारी । । -
खोलना, आवरणरहित करना, नंगा करना (आवृत के संबंध में)
उदाहरण
. विदुर शस्त्र सब तहीं उतारी, चल्यो तीरथनि मुंड उघारी । —सूर॰ (शब्द॰) । . मनहुँ काल तरवारि उघारी । —तुलसी (शब्द॰) । ३ . तब शिव तीसर नयन उधारा, चितवत काम भयेउ जरि छारा । - प्रकट करना, प्रकाशित करना
- कुआँ खोदने के लिये जमीन की पहली खोदाई
- शरीर से वस्त्र या आवरण उतारना
उघरना से संबंधित मुहावरे
उघरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा