ugharnaa meaning in hindi

उघरना

  • स्रोत - संस्कृत

उघरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • खुलना , आवरण का हटना (आवरण के संबंध में)

    उदाहरण
    . जैसे— सपनों सोइ देखियत तैसौ यह संसार । जात विलय ह्वै छिनक मात्र में उघरत नैन किवार । —सूर॰ (शब्द॰) । . सूरदास जसुमति के आगे उघरि गई कलई । —सूर॰ (शब्द॰) । २

  • खुलना , आवरणरहित होना (आवृत के संबंध में)

    उदाहरण
    . उघरहिं विमल विलोचन ही के ।

  • प्रकट होना , प्रकाशित होना

    उदाहरण
    . ज्यों ज्यों मद लाली चढ़ै त्यों त्यों उघरत जाय । —बिहारी (शब्द॰) । ५ . छतौ नेहु कागर हियैं भई लखाइ न टाँकु । बिरह तचैं उघरयौ सु अब सेहुड़ कैसौ आँकु । —बिहारी र॰, दो॰ ४५७ ।

  • असली रूप में प्रकट होना , असलियत का खुलना , भंडा फूटना

    उदाहरण
    . चरन चोंच लोचन रंगौ चलौ मराली चाल । छीर नीर बिबरन समय बक उघरत तेहि काल । —तुलसी (शब्द॰) । . दाई आगैं पेट दुरावति, वाकी बुद्धि आजु मैं जानी । हम जातहिं वह उधारि परैगी दूध दूध पानी सो पानी— सूर॰, १० । १७२३ । . उघरहिं अंत न होइ निबाहू । कालनेमि जिमि रावन राहू । । —मानस, १ । ७ ।

  • गुप्त या गूढ़ बात का प्रकट होना
  • सामने का अवरोध या ऊपर का आवरण हटना
  • खुलना
  • किसी छिपी बात, वस्तु आदि का प्रत्यक्ष रूप से सामने आ जाना
  • अनावृत होना; नंगा होना
  • भेद खुलना; भंडाफोड़ होना
  • उचटना; विरक्त होना

सकर्मक क्रिया

  • खोलना, ढाँकनेवाली चीज को दूर करना (आवरण के संबंध में)

    उदाहरण
    . आवत देखहिं विषय बयारी । ते हटि देहि कपाट उघारी । ।

  • खोलना, आवरणरहित करना, नंगा करना (आवृत के संबंध में)

    उदाहरण
    . विदुर शस्त्र सब तहीं उतारी, चल्यो तीरथनि मुंड उघारी । —सूर॰ (शब्द॰) । . मनहुँ काल तरवारि उघारी । —तुलसी (शब्द॰) । ३ . तब शिव तीसर नयन उधारा, चितवत काम भयेउ जरि छारा ।

  • प्रकट करना, प्रकाशित करना
  • कुआँ खोदने के लिये जमीन की पहली खोदाई
  • शरीर से वस्त्र या आवरण उतारना

उघरना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा