ughaTnaa meaning in bundeli

उघटना

उघटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उघटना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उपकार के ताने के रूप में कहना, ताल देना, दबी बात का उठना

उघटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • संगीत में ताल की जाँच के लिए मात्राओं की गणना करके किसी प्रकार का शब्द या संकेत करना, ताल देना, सम पर तान तोड़ना

    उदाहरण
    . उघटत स्याम नृत्यति नारि। धरे अधर अपंगउपजैं लेत हैं गिरधारि। . संग गोप गोधनगव लीन्हेँ, नागा गति कौतुक उपजावत। कोउ गावत कोउ नृत्य करत कोउ उघटत कोउ करताल बजावत।

  • उघाड़ना, खोलना, प्रकट करना, बीती या पुरानी बातों की नए सिरे से चर्चा करना, दबी दबाई बात को उभाड़ना, कभी के किए अपने उपकार या दूसरे के अपराध को बार-बार कहकर ताना देना

    उदाहरण
    . नकटे का खाइए उघटे का खाइए। . जो बात भूल चूक से एक बार हो गई उसे क्या बार बार उघटते हो।

  • किसी को भला बुरा कहते-कहते उसके बाप दादे को भी भला बुरा कहने लगना

    उदाहरण
    . सब दिन कौ भरि लेउँ आजु हीँ तब छाड़ौँ मैँ तुमकौ। उघटति हौ तुम मातु पिता लौँ नहिं जानति हौ हमकौ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा