उजाड़

उजाड़ के अर्थ :

  • अथवा - उजार, उजारि, उजार

उजाड़ के ब्रज अर्थ

विशेषण, सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • उजड़ा हुआ, वीरान , ऊबड़-खाबड़
  • उजड़ा हुआ स्थान , ध्वस्त स्थान

    उदाहरण
    . ते ह्वाँ घर बसे, ह्या उजारि बसि को रहै ।

  • नष्ट करना, खत्म करना, समाप्त करना

    उदाहरण
    . रावरे चैन को ऐन हियो है सु रैन-दिना मैन उजारत् । . हिय मैं जु आरति सुजारति उजारति है ।


विशेषण, सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • उजड़ा हुआ, वीरान , ऊबड़-खाबड़
  • उजड़ा हुआ स्थान , ध्वस्त स्थान

    उदाहरण
    . ते ह्वाँ घर बसे, ह्या उजारि बसि को रहै ।

  • नष्ट करना, खत्म करना, समाप्त करना

    उदाहरण
    . हिय मैं जु आरति सुजारति उजारति है । . रावरे चैन को ऐन हियो है सु रैन-दिना मैन उजारत् ।

उजाड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • deserted, desolate, devastated
  • barren

उजाड़ के हिंदी अर्थ

उजाड़

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • उजड़ा हुआ स्थान, ध्वस्त स्थान, गिरी पड़ी जगह
  • उजाड़नेवाला, नष्ट करनेवाला
  • ध्वस्त , उच्छिन्न , गिरा पड़ा , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना

    उदाहरण
    . अबहूँ दृष्टि मया करु नाथ निठुर घर आव, मंदिर उजाड़ होत है नव कै आई बसाव ।

  • निर्जन स्थान, शून्य स्थान, वह स्थान जहाँ बस्ती न हो
  • जंगल, बियाबन

    उदाहरण
    . बड़ा हुआ तो क्या हुआ जो रे बड़ा मति नाहिं । जैसे फूल उजाड़ का मिथ्या ही झरि जाहि ।

  • जो आबाद न हो , निर्जन , जैसे—उस उजाड़ गाँव में क्या था जो मिलता

उजाड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उजाड़ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निर्जन, ध्वस्त, वीरान, जंगली

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उजड़ा हुआ स्थान

उजाड़ के गढ़वाली अर्थ

उज्याड़

विशेषण

  • वीरान, ध्वस्त, जनशून्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं द्वारा फसल को चरना, नुकसान पहुंचाना

Adjective

  • wild, deserted, isolated, ruined.

Noun, Masculine

  • grazing of crop by cattle.

उजाड़ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • उजड़ा हुआ, निर्जल,

उजाड़ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • निर्जन स्थान, वीरान जगह, नष्ट या उजड़ा हुआ गाँव; फसल रहित खेत; जंगल-झाड़

उजाड़ के मालवी अर्थ

  • वीरान, निर्जन स्थान, उजड़ा हुआ, वह स्थान जहाँ वस्ती न हो, वन, ध्वस्त, उखड़ना, नष्ट होना

उजाड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा