उजाला

उजाला के अर्थ :

उजाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • light, brightness, splendour

उजाला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शक्ति या तत्व जिसके योग से वस्तुओं आदि का रूप आँख को दिखाई देता हैप्रकाश, चाँदनी, रोशनी

    उदाहरण
    . उजाले में आओ तुम्हारा मुँह तो देखें। . उजाले से अँधेरे में आने पर थोड़ी देर तक कुछ नहीं सु, झाई पड़ता।

  • अपने कुल, जाति, परिवार आदि की कीर्ति, यश या शोभा बढ़ाने वाला व्यक्ति, वह पुरुष जिससे गौरव हो, अपने कुल और जाति में श्रेष्ठ

    उदाहरण
    . वह लड़का अपने घर का उजाला है।


विशेषण

  • प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण, प्रकाशमान, अँधेरा का उल्टा

    उदाहरण
    . यह कमरा उजाले से भरा पड़ा है।

उजाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उजाला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उजाला से संबंधित मुहावरे

उजाला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश, चमक

उजाला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश, चमक, चन्द्रमा की चाँदनी, रौशनी

अन्य भारतीय भाषाओं में उजाला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उजाला - ਉਜਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

उजाश, उजास, अजवाळुं - ઉજાશ, ઉજાસ, અજવાળું

प्रकाश - પ્રકાશ

उर्दू अर्थ :

उजाला - اجالا

रोशनी - روشنی

कोंकणी अर्थ :

उजवाड

फांतोड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा