उजास

उजास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उजास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भोरक लाली; प्रकाश

Noun

  • pre-sunrise reddish glow.

उजास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शक्ति या तत्व जिसके योग से वस्तुओं आदि का रूप आँख को दिखाई देता है, एक तरह का प्रकाश, चमका , प्रकाश , उजाला , उ—पिंजर प्रेम प्रकासिया अंतर भया उजास, सुख करि सूती महल में बानी फूटी बास , कबीर (शब्द॰), (ख) पत्रा ही तिथि पाइए वा घर कै चहुँ पास, नित प्रति पूनोई रहै आनन औप उजास , —बिहारी र॰, दो॰ ७३ , क्रि॰ प्र॰— पाना = झलक मिलना

    उदाहरण
    . जालरंध्र मग अँगनु कौ कछु उजास सौ पाइ । पीठि दिऐ जग सौ रह्यौ दीठि झरोखैं लाइ ।

उजास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उजास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • उजालापन

उजास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश
  • चमक प्रकाश

उजास के ब्रज अर्थ

उजासु

पुल्लिंग

  • दे० 'उजारा'

    उदाहरण
    . 'दास' तनदीपति प्रदीप के उजास कीन्हे ।

  • चमक, द्युति

पुल्लिंग

  • दे० 'उजारा'

    उदाहरण
    . 'दास' तनदीपति प्रदीप के उजास कीन्हे ।

  • चमक द्युति

उजास के मालवी अर्थ

विशेषण

  • प्रकाश, उजेला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा