उकताना

उकताना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उकताना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • ऊबना

    उदाहरण
    . रोज पूड़ी खाते खाते जी उकता गया । (शब्द॰) । २

  • घबड़ाना , आकुल होना , जल्दी मचाना , उतावली करना

    उदाहरण
    . उकताते क्यों हो; ठहरो, थोड़ी देर में चलते हैं ।

  • —उठना , जाना , पड़ना

उकताना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बैठे-बैठे या कोई काम करते- करते जी घबरा जाना, ऊबना

अन्य भारतीय भाषाओं में उकताना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उकताउणा - ਉਕਤਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

कंटाळवुं - કંટાળવું

उर्दू अर्थ :

उकताना - اکتانا

कोंकणी अर्थ :

बेजार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा