ukhaa.Dhanaa meaning in hindi

उखाड़ना

  • स्रोत - हिंदी

उखाड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी जमी, गड़ी या बैठी वस्तु को स्थान से पृथक् करना , उत्पाटन करना , जैसे (क) हाथी ने बाग के कई पेड़ उखाड़ ड़ाले , (ख) उसने मेरी अँगूठी का नगीना उखाड़ दिया
  • अंग के जोड़ से अलग करना , जैसे कुश्ती में एक पहलवान ने दूसरे की कलाई उखाड़ दी
  • जिस कार्य के लिये जो उद्यत हो उसका मन सहसा फेर देना , भड़काना , बिचकाना , जैसे तुमने आकर हमारा गाहक उखाड़ दिया
  • तितर बितर कर देना , जैसे, उस दिन मेह ने मेला उखाड़ दिया
  • हटाना , टालना , जैसे, उसे यहाँ से उखाड़ो तब तुमहारा रंग जमेगा
  • नष्ट करना , ध्वस्त करना

    विशेष
    . विशेषकर शिक्षक और माँ बाप नटखट लड़कों को कान मलते हैं ।

    उदाहरण
    . भुजाओं से बैरियों को उखाड़नेवाले दिलीप ।

उखाड़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उखाड़ना से संबंधित मुहावरे

  • कान उखाड़ना

    किसी अपराध के दंड में जोर से कान मलना या खींचना, कान गरम करना

अन्य भारतीय भाषाओं में उखाड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उखेड़ना - ਉਖੇੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

उखाडवुं - ઉખાડવું

उर्दू अर्थ :

उखाड़ना - اکھاڑنا

कोंकणी अर्थ :

उस्तप

उखाड़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा