उखारी

उखारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उखारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईख का खेत

    उदाहरण
    . तपै मृगसिरा बिलखैं चारि । बन बालक औ भैंस उखारि । (शब्द॰) ।

उखारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईख. 2. ईख का खेत

उखारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह खेत जिसमें ऊख बोया हुआ हो,

    उदाहरण
    . उदा. बीच उखारा रम-सरा रस काहे न होत, कबीर।

उखारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गन्ने का खेत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा