उखरी

उखरी के अर्थ :

उखरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धान, दालें आदि कुटने के लिए जमीन में बनी ओखली,

    उदाहरण
    . उदा. घर में उखरी, मूसर, बायरे फॅटन जाबें लो.गी,

उखरी के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अलगाने की क्रिया उखाड़ना, उसर जाना, लुप्त होना, मागना, बेसुरा हो जाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उखल, पत्थर या लकड़ी का वह पात्र जिसमें अन्न डालकर मूसल से कूटकर इसकी भूसी अलगाई जाती है

उखरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओखली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा