उलाहना

उलाहना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उलाहना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी की भूल या अपराध को उससे दुःखपूर्वक जताना, किसी से उसकी ऐसी भूल-चूक के विषय में कहना-सुनाना जिससे कुछ दुःख पहुँचा हो, गिला, उपालंभ, प्यार भरी शिकायत

    उदाहरण
    . जो हम उनके यहाँ न उमरेंगे तो वे जब मिलेंगे तब उलाहना देंगें।

  • किसी के दोष या अपराध को उससे संबंध रखने वाले किसी और आदमी से कहना, शिकायत

    उदाहरण
    . लड़के ने कोई नटखटी की है तभी ये लोग उसके बाप के पास उलाहना लेकर आए हैं।


सकर्मक क्रिया

  • उलाहना देना, गिला करना
  • दोष देना, निंदा करना, शिकवा करना

    उदाहरण
    . मोंहि लगावत दोष कहा है। तें निज लोचन क्यों न उलाहै।

उलाहना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उलाहना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • complaint
  • twitting, reproach

उलाहना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उपालम्भ , ताना, शिकायत

पुल्लिंग

  • उपालम्भ , ताना, शिकायत

अन्य भारतीय भाषाओं में उलाहना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उलाहणा - ਉਲਾਹਣਾ

गुजराती अर्थ :

ओळंभो - ઓળંભો

फरियाद, ठपको - ફરિયાદ, ઠપકો

उर्दू अर्थ :

उलाहना - الاہنا

गिला - گلہ

शिकायत - شکایت

कोंकणी अर्थ :

पिरंगप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा