उलझना

उलझना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उलझना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फँसना , अटकना , किसी वस्तु से इस तरह लगना कि उसका कोई अंग घुस जाय और छुड़ाने से जल्दी न छूटै , जैसे, काँटे मे उलझना , (उलझना का उलटा सुलझना) , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • लपेट में पड़ना , गुथ जाना , (किसी वस्तु में) पेंच पड़ना , बहुत से घुमावों के कारण फँस जाना , जैसे,—रस्सी उलझ गई है, खुलती नहीं है , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • लिपटना

    उदाहरण
    . मोहन नवल शृंगार विटप सों उरझी आनंद बेल ।

  • किसी काम में लगना , लिप्त होना , लीन होना , जैसे,—(क) हम तो अपने काम में उलझे थे इधर उधर ताकने नहीं थे , (ख) इस हिसाब में क्या है जो घंटो से उलझे हो , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • प्रेम करना , आसक्त होना , जैसे,—वह लखनऊ मेंजाकर एक रंडी से उलझ गया , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • विवाद करना , तकरार करना , लड़ना—झगड़ना , छेड़ना , जैसे,—तुम जिससे देखो उसी से उलझ पड़ते हो , संयो॰ क्रि॰—जाना , —पड़ना
  • कठिनाई में पड़ना , अड़चन में पड़ना
  • अटकना , रुकना , जैसे,—वह जहाँ जाता है वहीं उलझ रहता है

उलझना से संबंधित मुहावरे

उलझना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फँसना, झगड़ना, अटकना

अन्य भारतीय भाषाओं में उलझना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उलझणा - ਉਲਝਣਾ

गुजराती अर्थ :

गूंचवावुं - ગૂંચવાવું

गूंचावुं - ગૂંચાવું

सपडावुं - સપડાવું

उर्दू अर्थ :

उलझना - الجھنا

फँसना - پھنسنا

कोंकणी अर्थ :

गुंतप

अडकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा