उल्लेख

उल्लेख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उल्लेख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लिखने की क्रिया, लिखना, लेख
  • वर्णन, चर्चा, ज़िक्र

    उदाहरण
    . इस बात का उल्लेख ऊपर हो चुका है।

  • चित्र खींचना
  • (साहित्य) एक काव्यालंकार जिसमें एक ही वस्तु का अनेक रूपों में दिखाई पड़ना वर्णन किया जाए

    विशेष
    . इसके दो भेद हैं, प्रथम और द्वितीय। प्रथम— जहाँ अनेक जन एक ही वस्तु को अनेक रूपों में देखें वहाँ प्रथम भेद है, जैसे,— वारन तारन वृद्ध तिय, श्रीपति जुवतिन झूमि। दर्शनीय बाला जनन लखे कृष्ण रंगभूमि (शब्द॰)। अथवा जानत सौति अनीति है, जानत सखी सुनिती। गुरुजन जानत लाल है, प्रीतम जानत प्रीति (शब्द॰)। पहले उदाहरण में एक ही कृष्ण को वृद्धा स्त्रियों ने हाथी का उद्धार करने वाला और युवतियों ने लक्ष्मी के साथ रमण करने वाला देखा और दूसरे उदाहरण में एक ही नायिका को सौत ने अनीति रूप में और गुरुजनों ने लज्जा रूप में देखा। पहला उदाहरण शुद्ध उल्लेख का है क्योंकि उसमें और अलंकार का आभास नहीं है, पर दूसरा उदाहरण संकीर्ण उल्लेख का है क्योंकि एक ही नायिका में सुनीति और लज्जा आदि कई अन्य वस्तुओं का आरोप होने के कारण उसमें रूपक अलंकार भी मिल जाता है। द्वितीय—जहाँ एक ही वस्तु को एक ही व्यक्ति कई रूपों में देखें वहाँ द्वितीय भेद होता है। जैसे— कंजन अमलता, में, खंजन चपलता में, छलता में मीन, कलता में बड़े ऐन के।— यामें झूठी है न प्यारे ही में आह लागिबे में प्यारी जू के नैन ऐन तीखे बान मैन के (शब्द॰)।

उल्लेख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उल्लेख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • mention, reference
  • citation, quotation

उल्लेख के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लिखना, लेख

    उदाहरण
    . के बहुतै के एक जहँ एकहि को उल्लेख ।

  • वर्णन, चर्चा
  • साहित्य में एक अलंकार जिसमें एक व्यक्ति या वस्तु का अनेक रूप में वर्णन हो

उल्लेख के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लिखना
  • वर्णन, चर्चा, ज़िक्र

Noun, Masculine

  • mention

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा