ulluu meaning in magahi
उल्लू के मगही अर्थ
संज्ञा
- दिन में न देख सकने वाला एक पक्षी; उलूक, उरुआ, धुग्धू
उल्लू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दिन में न देखनेवाला एक पक्षी , कुचकुचवा , कुम्हार का डिंगरा , खूसट
विशेष
. यह प्रायः भूरे रंग का होता है । इसका सिर बिल्ली की तरह गोल और आँखें भी उसी की तरह बड़ी और चमकीली होती हैं । संसार में इसकी सैकडों जातियाँ हैं, पर प्रायः सब की आँखों के किनारे पर भौंरी के समान चारों और ऊपर को फिरे होते हैं । किसी किसी जाति के उल्लू के सिर पर चोटी होती है और किसी किसी के पैर में अँगुलियों तक पर होते हैं । ५ इंच से लेकर २ फुट तक ऊँचे उल्लू संसार में होते हैं । उल्लू की चोंच कँटिए की तरह टेढी और नुकीली होती है । किसी किसी जाति के कान के पास के पर ऊपर को उठे होते हैं । सब उल्लुओं के पर नरम और पंजे दृढ़ होते हैं । ये दिन को छिपे रहते हैं और सूर्यास्त होते है उड़ते हैं और छोटे बड़े जानवरों और कीड़े मकोडों को पकड़कर अपना पेट भरते हैं । इसकी बोली भायवनी होती है और यह प्रायः ऊजड़ स्थानों में रहता है । लोग इसकी बोली बुरा समझते हैं और इसका घर में या गाँव में रहना अच्छा नहीं मानते । तांत्रिक लोग इसके मांस का प्रयोग उच्चाटन आदि प्रयोगों में करत हैं । प्रायः सभी देश और जातिवाले इसे अभक्ष्य मानते हैं । . लोगों की धारण है कि उल्लू का मांस खाने से लगो मूर्ख हो जाते या गूँगे बहरे हो जाते हैं । उल्लू बनाना= किसी को बेवकूफ साबित करना । उ॰— हम तुम मिल जाय तो पौ बारह है । इनको मिल के उल्लू बनाओ ।— फिसाना॰, पृ॰ १६५ । उल्लू बोलना= उजाड़ होना । उजड़ जाना । उ॰— किसी समय यहाँ उल्लू बोलेंगे (शब्द॰) । - निर्बुद्धि , बेवकूफ , मूर्ख
उल्लू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउल्लू से संबंधित मुहावरे
उल्लू के अंगिका अर्थ
विशेषण
- मूर्ख
संज्ञा, पुल्लिंग
- उलूक, उल्लू, एक चिडिया जो रात में देख पाती है
उल्लू के अवधी अर्थ
विशेषण
- मूर्ख
उल्लू के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उलूक,
उल्लू के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पक्षी-विशेष ; बेवकूफ़ , मूर्ख
पुल्लिंग
- पक्षी-विशेष ; बेवकूफ़ , मूर्ख
उल्लू के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मुहदुस्सी पक्षी, (लाक्ष) मूर्ख
Noun
- owl. (fig) fool.
उल्लू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा