उलटा

उलटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उलटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • reverse/reversed
  • topsy-turvy
  • opposite, contrary
  • overturned
  • inverted

उलटा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो ठीक स्थिति में न हो , जिसके ऊपर का भाग नीचे और नीचे का भाग ऊपर हो , औंधा , जैसे—उलटा घड़ा , (ख) बैताल पेड़ से उलटा जा लटका
  • जो ठिकाने से न हो , जिसके आगे का भाग पीछे अथवा दागिनी ओर का भाग बाईं ओर हो , इधर का उधर , क्रम विरुद्ध , जैसे, —उलटी टोपी , उलटा जूता , उलटा मार्ग , उलटा हाथ , उलटा परदा (अँगरेखे का)

    उदाहरण
    . उलटा नाम जपत जग जाना । बालमीकि भए ब्रह्म समाना । तुलसी (शब्द॰) ।

  • कालक्रम में जो आगे का पीछे और पीछे का आगे हो , जो समय से आगे पीछे हो , जैसे, —उसका नहाना खाना सब उलटा
  • अत्यंत असमान , एक ही कोटि में सबसे अधिक भिन्न , विरुद्ध विपरीत , खिलाफ , बरअक्स , जैसे—हमने तुमसे जो कहा था उसका तुमने उल्टा किया
  • उचित के विरुद्ध , जो ठीक हो उससे अत्यंत भिन्न , अंडबंड , अयुक्त , और का और , बेठीक , जैसे, —उलटा जमाना , उलटी समझ , उलटी रीति

    उदाहरण
    . सहित विषाद परस्पर कहहीं, बिधि करतब सब उलटे अहहीं ।

  • जो क्रम, मान्यता आदि के विचार से किसी के विरुद्ध या दूसरे पक्ष में पड़ता हो
  • जो प्रकृति, प्रवृत्ति, स्थिति आदि के विचार से किसी के मुकाबले में या दूसरे पक्ष में हो
  • मुँह के बल पड़ा हुआ
  • जो क्रम, मान्यता आदि के विचार से किसी के विरुद्ध या दूसरे पक्ष में पड़ता हो
  • जो प्रकृति, प्रवृत्ति, स्थिति आदि के विचार से किसी के मुकाबले में या दूसरे पक्ष में हो
  • मुँह के बल पड़ा हुआ
  • जो सीधा न हो
  • औंधा
  • क्रम-विरुद्ध; इधर का उधर
  • विरुद्ध; विपरीत
  • विलोम; विपर्यय
  • अनुचित; अयुक्त

क्रिया-विशेषण

  • विरुद्ध क्रम से, और तौर से, बेठिकाने, ठीक रीति से नहीं, अंडबंड
  • जैसा होना चाहिए उससे और ही प्रकार से, विपरीत व्यवस्था के अनुसार, विरुद्ध न्याय से, जैसे, —(क) उलटा चोर कोतवाल को डाँटै, (ख) तुम्हीं ने काम बिगाड़ा, उलटा मुझे दोष देते हो
  • पेट या मुँह के बल या ऊपर का नीचे या नीचे का ऊपर
  • पेट या मुँह के बल या ऊपर का नीचे या नीचे का ऊपर

    उदाहरण
    . सीमा हमेशा पट सोती है । . मेज़ पर गिलास उल्टे रखे हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पकवान , पपरा , पोपरा

    विशेष
    . यह चने या मचर के बेसन से बनाया जाता है । बेसन को पानी में पतला घोलते हैं, फिर उसमें नमक हल्दी, जिरी आदि मिलाते हैं । जब तवा गरम हो जाता है तब उपसपर घी या तेल डालकर घोले हुए बेसन को पतला फैला देते हैं । हैं । जब यह सुखकर रोटी की तरह हो जाता है तब उलटकर उतार लेते हैं । २

  • एक पकवान , गोझा

    विशेष
    . यह आटे और उरद की पीठी से बनता है । आटे का चकवा बनाते हैं फिर उसमें पीठी भरकर दोमड़ देते हैं । इससे पानी की भाप से पकाते हैं । ३

  • विपरीत

उलटा से संबंधित मुहावरे

  • उलट साँस लेना

    जल्दी-जल्दी साँस खींचना, मरने के निकट होना

  • उलटा घड़ा बाँधना

    और का और करना, मामले को फेर देना, ऐसी युक्ति रचना कि विरुद्ध चाल चलने वाले की चाल का बुरा फल घूमकर उसी पर पड़े

  • उलटा जमाना

    वह समय जब भली बात बुरी समझी जाय और कोई नियत अवस्था न हो, अंधेर का समय

  • उलटा तवा

    अत्यंत काला, काला-कलूटा

उलटा के कन्नौजी अर्थ

उल्टा

विशेषण

  • विपरीत, सीधे का उलटा

उलटा के गढ़वाली अर्थ

उलटो

विशेषण

  • विलोम, विपरीत

Adjective

  • opposite, contrary.

उलटा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • औंधा ; इधर का उधर , क्रम-विरुद्ध ; काल, संख्या आदि के विचार से विपरीत क्रम ; आसमान ; बायाँ
  • औंधा ; इधर का उधर , क्रम-विरुद्ध ; काल, संख्या आदि के विचार से विपरीत क्रम ; आसमान ; बायाँ

पुल्लिंग

  • एक विशेष खाद्य-पदार्थ
  • एक विशेष खाद्य-पदार्थ

उलटा के मगही अर्थ

विशेषण

  • विरुद्ध, विपरीत; औंधा पड़ा; क्रम के विपरीत, दायें का बायें, बायें का दायें या ऊपर का नीचे, नीचे का ऊपर; नियम या चलन के विरुद्ध

उलटा के मालवी अर्थ

  • विपरीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा