उन्मत्त

उन्मत्त के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

उन्मत्त के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • धतूरा

विशेषण, पुल्लिंग

  • पागल, सनकी; उन्मादग्रस्त , मतवाला , नशे में चूर

    उदाहरण
    . मतवारे उनमत्त ज्यों सिसु के बचन बखानि । . अति उनमत्त, निरंकुस, मैगल, चिंता-रहित, असोच।

उन्मत्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी मत के अनुपायियों की मंडली

    उदाहरण
    . कबीर सोई हुकुम हरम की उम्मत निबाहै जंत । पैगंबर हुकम हरम क, बड़ शरम की बात ।

  • जमाअत, समिति, समाज, फिरका
  • औलाद, संतान (व्यंग्य)
  • पैरोकार, समर्थक, अनुयायी

उन्मत्त के कुमाउँनी अर्थ

उन्मत

विशेषण

  • उद्धत, मदमस्त, मदान्ध, उन्मत्त होने का या अवस्था, पागलपन

उन्मत्त के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमाअत, समुदाय, समूह

उन्मत्त के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पागल; मस्ती; झोंक, आवेश

उम्मत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा