उनमान

उनमान के अर्थ :

उनमान के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अकल, सदृष्य, बराबर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाप तौल, बल सामर्थ्य

उनमान के हिंदी अर्थ

उन्मान

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुमान, खयाल, ध्यान, समझ

    उदाहरण
    . कहिबे में न कछू सक राखी । बुधि विवेक उनमान आपने मुख आई सो भाखी । . तीन लोक उनमान में चौया अगम अगाध, पँचम दिशा है अलख की जानैगा कोइ साध ।

  • परिमाण, नाप, तौल, थाह

    उदाहरण
    . रूप समुद छबि रस भरो अति ही सरस सुजान, तामें तें भरि लेत दग अपने घट उनमान ।

  • अटकल, अंदाज

    उदाहरण
    . आगम निगम नेति करि गायो । शिव उनमान न पायो, सूरदास बालक रस लीला मन अभिलाख बढ़ायौ ।

  • शक्ति, सामर्थ्य, योग्यता

    उदाहरण
    . जो जैसा उनमान का तैसा तासों बोल, पोता को गाहक नहीं हीरा गाँठि न खोल ।

  • नापने या तौलने की क्रिया; नाप-तौल; माप
  • मूल्य

हिंदी ; विशेषण

  • तुल्य, समान

    उदाहरण
    . तुव नासा पुट गात मुक्त फल अधरबिंब उनमान, गुंजा फल सबके सिर धारक प्रगटी मीन प्रमान ।

उनमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उनमान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाप, समानता,

विशेषण

  • समान, अनुमान, तुल्य

उनमान के ब्रज अर्थ

उन्मान

पुल्लिंग

  • अनुमान , ध्यान , समझ ; अंदाज

    उदाहरण
    . कहा प्रीति की रीति है कीजै कत उनमान ।

  • परिमाण , थाह
  • परिमाण , थाह ; योग्यता , सामर्थ्य
  • योग्यता , सामर्थ्य
  • ऊँचाई नापने का एक माप
  • ऊँचाई नापने का एक माप
  • अनुमान

विशेषण

  • तुल्य , समान

    उदाहरण
    . उरग-इन्द्र उनमान सुभग भुज, पानि पदुम आयुध राज।

  • तुल्य , समान

    उदाहरण
    . उरग-इन्द्र उनमान सुभग भुज, पानि पदुम आयुध राजैं।


सकर्मक क्रिया

  • अनुमान करना , अंदाज लगाना

    उदाहरण
    . अरुन चरन प्रतिबिंब अवनि मैं यों उनमानी।

  • अनुमान करना , अंदाज लगाना

    उदाहरण
    . अरुन चरन प्रतिबिंब अवनि मैं यों उनमानी।

उनमान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अटकल, अनुमान, अंदाज

उनमान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुमान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा