उन्मत्त

उन्मत्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - उनमतिआ, उनमत

उन्मत्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मातल, बताह

Adjective

  • intoxicated, crazy.

उन्मत्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • intoxicated
  • wild
  • crazy
  • hence उन्मत्तता (nf)

उन्मत्त के हिंदी अर्थ

उनमत

विशेषण

  • उन्मत, मतवाला, मदमस्त,मदांध

    उदाहरण
    . इहि विधि वँन धँन बूझि ढ़ूँढ़ि उनमत की नाई। . बाजत सुबैन रहै, उनमद मैन रहै, चित्त में न चैन रहै चातकी के रव सों।

  • जिसके मस्तिष्क में विकार आ गया हो
  • जो आपे में न हो

    उदाहरण
    . उन्मत्त हाथी को पकड़ने की कोशिश जारी है।

  • जिसकी बुद्धि में विकार पैदा हो गया हो, जो आपे में न हो, विक्षिप्त, पागल, मतवाला, मदांध, सनकी, बावला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धतूरा
  • मुचकुंद का पेड़
  • एक राक्षस

    उदाहरण
    . उन्मत्त माल्यवान का पुत्र था ।

उन्मत्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उन्मत्त के कुमाउँनी अर्थ

उन्मत

विशेषण

  • उद्धत, मदमस्त, मदान्ध, उन्मत्त होने का या अवस्था, पागलपन

उन्मत्त के ब्रज अर्थ

उनमत, उनमत्त

विशेषण

  • पागल, सनकी; उन्मादग्रस्त , मतवाला , नशे में चूर

    उदाहरण
    . मतवारे उनमत्त ज्यों सिसु के बचन बखानि । . अति उनमत्त, निरंकुस, मैगल, चिंता-रहित, असोच।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • धतूरा

उन्मत्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा