upaadaan meaning in maithili
उपादान के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सामग्री
- ग्रहण
Adjective
- ingredient, in-take.
- taking away.
उपादान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- material (cause)
- ingredient
उपादान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राप्ति, ग्रहण, स्वीकार
- ज्ञान, परिचय, बोध
- अपने अपने विषयों ले हंद्रियों की निवृत्ति
- वह कारण जो स्वयं कार्य रूप में परिणत हो जाय, सामग्री जिससे कोई वस्तु तैयार हो, जैसे, घड़े का उपादान कराण मिट्टी है, वैशेषिक में इसी को समवायिकरण कहते हैं, सांख्य के मत से उपादान और कार्य एक ही है
- सांख्य की चार आध्यात्मिक तुष्टियों में से एक, जिसमें मनुष्य एक ही बात से पूरे फल की आशा करके ओर प्रयत्न छोड़ देता है, जैसे, 'संन्यास, लेने से ही विवेक हो जायगा;यह समझकर कोई संन्यास ही लेकर संतोष कर ले और विवेकप्राप्ति के लिये ओर यत्न न करे
उपादान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउपादान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ग्रहण , प्राप्ति , स्वीकार; बोध, ज्ञान ; अपने अपने विषयों से इन्द्रियों की निवृत्ति; वह कारण जो स्वयं कार्य का रूप धारण करे; प्रवृत्तिजनक ज्ञान
पुल्लिंग
- ग्रहण , प्राप्ति , स्वीकार; बोध, ज्ञान ; अपने अपने विषयों से इन्द्रियों की निवृत्ति; वह कारण जो स्वयं कार्य का रूप धारण करे; प्रवृत्तिजनक ज्ञान
उपादान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा