उपाकर्म

उपाकर्म के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपाकर्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a ritual performed on pu:rṉima: in the month of Shra:vaṉ as a pre-requisite to the commencement of the recitation of the Vedas

उपाकर्म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विधि या संस्कारपूर्वक वेदों का ग्रहण, वेदपाठ का आरंभ

    विशेष
    . यह वैदिक कर्म समस्त औषधियों के जम जाने पर आबण मास की पूर्णिमा की, या श्रवण—नक्षत्र—युक्त दिन को या हस्त- नक्षत्र-युक्त पंचमी को गहासुत्र में कही विधि से किया जाता है । उत्सर्ग का उलटा ।

  • वेदाध्ययन आरंभ करने के पहले किया जाने वाला वैदिक कर्म
  • यज्ञोपवीत संस्कार
  • उपक्रम, आरंभ

उपाकर्म के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रावण मास की पूर्णिमा को संस्कारपूर्वक वेदपाठ का आरंभ करना
  • एक वैदिक कर्म जो वेदाध्ययन आरंभ करने के पूर्व किया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा