upaakarm meaning in hindi
उपाकर्म के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विधि या संस्कारपूर्वक वेदों का ग्रहण, वेदपाठ का आरंभ
विशेष
. यह वैदिक कर्म समस्त औषधियों के जम जाने पर आबण मास की पूर्णिमा की, या श्रवण—नक्षत्र—युक्त दिन को या हस्त- नक्षत्र-युक्त पंचमी को गहासुत्र में कही विधि से किया जाता है । उत्सर्ग का उलटा । - वेदाध्ययन आरंभ करने के पहले किया जाने वाला वैदिक कर्म
- यज्ञोपवीत संस्कार
- उपक्रम, आरंभ
उपाकर्म के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a ritual performed on pu:rṉima: in the month of Shra:vaṉ as a pre-requisite to the commencement of the recitation of the Vedas
उपाकर्म के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्रावण मास की पूर्णिमा को संस्कारपूर्वक वेदपाठ का आरंभ करना
- एक वैदिक कर्म जो वेदाध्ययन आरंभ करने के पूर्व किया जाता है
उपाकर्म के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा