उपासना

उपासना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपासना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पास बैठने की क्रिया
  • ईश्वर या देवता आदि की मूर्ति के पास बैठकर किया जाने वाला आध्यात्मिक चिंतन और पूजन, आराधना, पूजा
  • सेवा, टहल, परिचर्या
  • (लाक्षणिक) किसी वस्तु में होने वाली अत्यधिक आसक्ति अथवा उसी में बराबर लगे रहने की भावना

    उदाहरण
    . मद्य, मांस आदि की उपासना, धन या शक्ति की उपासना आदि।


सकर्मक क्रिया

  • उपासना करना, पूजा करना, सेवा करना, भजना

    उदाहरण
    . गौड देश पाखंड़ मोटि कियो भजन परायन। करुनसिंधु कुतज्ञ भए अगतिन गति दायन। दशधा रस आक्रांत महत जन चरण उपासे। नाम लेत निष्पाप दुरित तिहि नर के नासे।


अकर्मक क्रिया

  • उपवास करना, भूखा रहना, अन्न छोड़ना
  • निराहार व्रत रहना

उपासना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपासना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उपासना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • worship, adoration

उपासना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पूजा

    उदाहरण
    . करम, उपासना, कुबासना बिनास्यो ।


स्त्रीलिंग

  • पूजा

    उदाहरण
    . करम, उपासना, कुबासना बिनास्यो ।

उपासना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आराधना

Noun

  • worship, propitiation of deity.

अन्य भारतीय भाषाओं में उपासना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उपासना - ਉਪਾਸਨਾ

पूजा - ਪੂਜਾ

गुजराती अर्थ :

उपासना - ઉપાસના

आराधना - આરાધના

भक्ति - ભક્તિ

परमासक्ति - પરમાસક્તિ

उर्दू अर्थ :

परस्तिश - پرستش

पूजा - پوجا

इबादत - عبادت

अक़ीदत - عقیدت

एहतिराम - احترام

कोंकणी अर्थ :

उपासना करप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा