उपाय

उपाय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपाय के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाय, युक्ति, इलाज

उपाय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • way, measure
  • device
  • cure, remedy

उपाय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना

    उदाहरण
    . कोई ऐसा उपाय बताइए जिससे यह काम आसानी से हो जाए।

  • वह जिससे अभीष्ठ तक पहुँचे, साधन, युक्ति, तदबीर, तरक़ीब
  • राजनीति में शुत्र पर विजय पाने की सुक्ति, ये चार हैं, साम (मैत्री), भेद (फूट डालना), दंड (आक्रमण) और दान (कुछ देकर राज़ी करना), युद्ध-विजय हेतु व्यूह रचना
  • चिकित्सा
  • श्रृंगार के दो साधन साम और दान
  • शासन-प्रबंध
  • वांछित फल-प्राप्ति के लिए प्रयत्न
  • सामने आए हुए दो या अधिक ऐसी बातों या कामों में से हर एक जिनमें से एक अपने लिए ग्रहण किया जाने को हो

उपाय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपाय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधन, समाधान
  • युक्ति समीप पहुँचना

उपाय के अवधी अर्थ

उपाव

संज्ञा

  • तरक़ीब

उपाय के ब्रज अर्थ

उपाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयत्न

    उदाहरण
    . यों भयो बीन औगुन उपाय।

  • युक्ति

उपाय के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काम साधने की तरक़ीब, युक्ति, साधन
  • उपचार, इलाज
  • प्रयत्न, चेष्टा

उपाय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साधन, युक्ति
  • आय-साधन, धन
  • प्रतिकार, समाधान
  • प्रयास, चेष्टा

Noun

  • device, means, contrivance.
  • ways and means.
  • remedy.
  • endeavouring.

उपाय के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • प्रयत्न
  • युक्ति, तरक़ीब

अन्य भारतीय भाषाओं में उपाय के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तदबीर - تدبیر

पंजाबी अर्थ :

उपा - ਉਪਾ

गुजराती अर्थ :

उपाय - ઉપાય

युक्ति - યુક્તિ

कोंकणी अर्थ :

उपाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा