उपपति

उपपति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपपति के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वह पुरुष जिससे किसी दूसरे पुरुष की विवाहिता स्त्री प्रेम करती हो, जार, लगुवा

    उदाहरण
    . प्रीति परम कहि कौन निज पति उपपति गनिक की ।


पुल्लिंग

  • वह पुरुष जिससे किसी दूसरे पुरुष की विवाहिता स्त्री प्रेम करती हो, जार, लगुवा

    उदाहरण
    . प्रीति परम कहि कौन निज पति उपपति गनिक की ।

उपपति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a paramour

उपपति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जिससे कोई दूसरे को ब्याही हुई स्त्री प्रेम करे, जारे, यार, आशना

उपपति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा