उपधान

उपधान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपधान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pillow, bolster

उपधान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर रखना या ठहराना
  • रुई आदि से भरा हुआ वह मुँहबंद थैला जो लेटने या सोने के समय सिर आदि के नीचे रखते हैं, तकिया, बालिश

    उदाहरण
    . बिबिध बसन उपधान तुराई, छीर फेन सम विसद सुहाई।

  • वह जिस पर कोई वस्तु रखी जाए, सहारे की चीज़
  • यज्ञ की वेदी की ईंटें रखते समय पढ़ा जाने वाला मंत्र
  • प्रेम, प्रणय
  • विशिष्ट होने की अवस्था या भाव या गुण, विशेषता

उपधान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपधान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सहारे की वस्तु
  • तकिया; ढक्कन ; सहायक

    उदाहरण
    . विक्रम-निधान, उपधान सिय बाम के ।


पुल्लिंग

  • सहारे की वस्तु
  • तकिया; ढक्कन ; सहायक

    उदाहरण
    . विक्रम-निधान, उपधान सिय बाम के ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा