उपद्रव

उपद्रव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपद्रव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्पात , आकस्मिक बाधा , हलचल , विप्लव
  • ऊधम , दंगा , फसाद , गड़बड़ , क्रि॰ प्र॰—उठाना , —करना , —खड़ा करना , —मचाना
  • किसी प्रधान रोग के बीच में होनेवाले दूसरे विकार या पीड़ाएँ जैसे,—ज्वर में प्यास सिर की पीड़ा आदि , जैसे,— यह दवा दो, दाह, आदि सब उपद्रव शांत हो जायँगे

उपद्रव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपद्रव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उत्पात , हलचल , गड़बड़

    उदाहरण
    . मन मैं जानि उपद्रव भारी।


पुल्लिंग

  • उत्पात , हलचल , गड़बड़

    उदाहरण
    . मन मैं जानि उपद्रव भारी।

उपद्रव के मैथिली अर्थ

उपद्रावक

संज्ञा

  • उत्पात, उकठ
  • बदमासी

  • उत्पाती
  • शरारती

Noun

  • disturbance, nuisance.
  • vandalism, mischief.

  • vandalous, rascal

अन्य भारतीय भाषाओं में उपद्रव के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रौला गौला - ਰੌਲਾ ਗੌਲਾ

दंगा - ਦੰਗਾ

हफड़ादफड़ी - ਹਫੜਾਦਫੜੀ

हंगामा - ਹੰਗਾਮਾ

गुजराती अर्थ :

उपद्रव - ઉપદ્રવ

त्रास - ત્રાસ

संकट - સંકટ

आपदा - આપદા

उर्दू अर्थ :

फ़साद - فساد

बलवा - بلوا

हंगामा - ہنگامہ

कोंकणी अर्थ :

उपद्रव

तंटो

झगडो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा