उपेक्षा

उपेक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपेक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उदासीनता, लापरवाही, विरक्ति, चित्त का हटना
  • घृणा, तिरस्कार

उपेक्षा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपेक्षा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • negligence
  • neglect, disregard

उपेक्षा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखना, देखते हुए भी ध्यान न देना, उचित ध्यान न देना

उपेक्षा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • घृणा; तिरस्कार ; विरक्ति, उदासीनता; लापरवाही

स्त्रीलिंग

  • घृणा; तिरस्कार ; विरक्ति, उदासीनता; लापरवाही

उपेक्षा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवहेलना
  • उदासीनता

Noun

  • neglect.
  • indifference.

अन्य भारतीय भाषाओं में उपेक्षा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अणगौलणा - ਅਣਗੌਲਣਾ

उपेखिआ - ਉਪੇਖਿਆ

तौहीन - ਤੌਹੀਨ

गुजराती अर्थ :

उपेक्षा - ઉપેક્ષા

तिरस्कार - તિરસ્કાર

अनादर - અનાદર

उर्दू अर्थ :

बे-रूख़ी - بے رخی

लापरवाही - لاپرواہی

इहानत - اہانت

तौहीन - توہین

बे-इज़्ज़ती - بے عزتی

कोंकणी अर्थ :

उपेक्षा

अनादर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा