upgiri meaning in hindi
उपगिरि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाहरी शृंखला या उपत्यका, बाह्य शृंखला
विशेष
. इस चौड़ाई में फैले पहाड़ पहाड़ियाँ नीचे से ऊपर तीन दर्जों में बाँडे जाते हैं, जिन्हें क्रम से बाहारी शृंखला, भीतरी शृंखला और गर्मशृंखला अथवा उपत्यका, छोटा हिमालय और बड़ा हिमालय कहते हैं। हमारे पुरखे भी इस भेद को पहचानने थे और इन शृंखलाओं को क्रम से उपगिरि, बहिर्गिरि और अंतर्गिरि कहते थे। -भारत भूमि और उसके निवासी, पृ॰ ११०/ जयचंद्र विद्यालंकार -
बड़े पर्वत या पहाड़ के पास का भाग जहाँ से पहाड़ की चढ़ाई शुरू होती है, वह पर्वत जो आकार में छोटा हो, पहाड़ी
उदाहरण
. धावक दौड़ते हुए उपगिरि पर चढ़ गया।
क्रिया-विशेषण
- पर्वत के निकट
उपगिरि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा