उपग्रह

उपग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपग्रह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • satellite, secondary planet

उपग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह छोटा ग्रह जो अपने बड़े ग्रह के चारों ओर घूमता है, जैसे—पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा
  • बहुयांत्रिक ग्रह जिसे रॉकेट की सहायता से अंतरिक्ष में पहुँचाते हैं एवं जो पृथ्वी की आकर्षण शक्ति की सीमा के बाहर एक स्वतंत्र कक्षा में भ्रमण करने लगता है

    विशेष
    . इसे मौसम अथवा खगोलीय जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से अंतरिक्ष में छोड़ा जाता है।

  • अप्रधान ग्रह, छोटा ग्रह

    विशेष
    . ग्रहों की पुरानी गणना में राहु, केतु आदि उपग्रह माने गए हैं।

  • फलित ज्योतिष में सूर्य जिस नक्षत्र के हों उससे पाँचवाँ (विद्युन्मुख), आठवाँ (शून्य), चौदहवाँ (सान्निपात) अठारहवाँ (केतु), इक्कीसवाँ (निर्घात) नक्षत्र भी उपग्रह कहलाता है
  • पकड़ा जाना, गिरफ़्तारी
  • कै़द, कारावास
  • बंधुआ, कै़दी, बंदी
  • हार, पराजय
  • कृपा, अनुग्रह
  • बढ़ावा, प्रोत्साहन
  • कुश की राशि

उपग्रह के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अप्रधान ग्रह, छोटा ग्रह
  • बंधुआ, कै़दी

उपग्रह के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृत्रिम यंत्र जो मौसम अथवा खगोलीय जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से आकाश में छोड़ा जाता है

Noun, Masculine

  • satellite

अन्य भारतीय भाषाओं में उपग्रह के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उपग्रहि - ਉਪਗ੍ਰਹਿ

गुजराती अर्थ :

उपग्रह - ઉપગ્રહ

उर्दू अर्थ :

सय्यार्चा - سیارچہ

मस्नूई - مصنوعی

सय्यारा - سیارہ

कोंकणी अर्थ :

उपग्रह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा