उपजाति

उपजाति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपजाति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sub-caste

उपजाति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वे वुत्त जो इंद्रवज्रा और उपेंद्रवज्रा तथा इंद्रवंशा और वंशस्थ के मेल से बनते हैं, इंद्रवज्रा और उपेंद्रवज्रा के मेल से १४ वृत्त बनते हैं—कीर्ति, वाणी, माला शाला हँसी, माया, जाया, बाला, आर्दा, भद्रा, प्रेमा, रामा, ऋद्धि और सिद्धि, कहीं कहीं शार्दूलाविक्रीड़ित और स्रग्धरा के योग भी उपजाति बनती है

उपजाति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दुइ छन्दक मेलसँ बनल छन्द

Noun

  • (in prosody) a metre formed by combining two.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा