उपसंहार

उपसंहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपसंहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an epilogue
  • conclusion, concluding chapter (of a book)

उपसंहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरण, परिहार
  • समाप्ति, खातमा, जैसे—गुरु जी कृपाकर हमारे भ्रम का उपसंहार किजिए
  • किसी पुस्तक का अंतिम प्रकरण, किसी पुस्तक के अंत का अध्याय जिसमें उसका उद्देश संक्षेप में बतलाया गया हो
  • सारांश, निचोड़
  • किसी दाँवपेंच या हथियार की रोक, संहार
  • किसी पुस्तक या लेख का अंतिम अंश
  • विनाश, ध्वंस, नाश
  • समाप्ति, अंत

उपसंहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपसंहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समापन

Noun

  • winding up. conclusion.

अन्य भारतीय भाषाओं में उपसंहार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उपसंघार - ਉਪਸਂਘਾਰ

समापती - ਸਮਾਪਤੀ

गुजराती अर्थ :

उपसंहार - ઉપસંહાર

उर्दू अर्थ :

ख़ातिमा - خاتمہ

कोंकणी अर्थ :

समाप्ती

उपसंहार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा