उपशम

उपशम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपशम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • निवृत्ति , शान्ति
  • इन्द्रिय-निग्रह; निवारण का उपाय

पुल्लिंग

  • निवृत्ति , शान्ति
  • इन्द्रिय-निग्रह; निवारण का उपाय

उपशम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वासनाओं को दबाना, इंद्रियनिग्रह, निवृत्ति, शंति

    उदाहरण
    . राम भलाई आपनी भल कियो न काकी । चितवत भाजन कर लियो उपशम समता को ।

  • निवारण का उपाय, इलाज, चारा

    उदाहरण
    . कामानल को ताप यह हिय जारैगा तोहि । वृथा जरो, उपशम कछू मूझत नाहीँ मोहिं ।

उपशम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शान्ति, दबब, कम होएब (रोगादिक)

Noun

  • abatement.

उपशम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा