उपयोग

उपयोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपयोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • use, utilisation/utility
  • exploitation

उपयोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु, व्यक्ति अथवा स्थान का इस्तेमाल, व्यवहार, प्रयोग

    उदाहरण
    . खाने-पीने की चीज़ों का उपयोग उचित मात्रा में किया जाय तो अच्छा रहेगा। . इस जगह का उपयोग पढ़ाई के लिए किया जा सकता है। . जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों का उपयोग हमेशा जनहित में करना चाहिए।

  • आवश्यकता की पूर्ति या प्रयोजन सिद्धि कराने वाला कार्य, काम में आने या लगने की क्रिया, प्रयोजन, आवश्यकता

    उदाहरण
    . हमारे लिए आपकी इन बातों का कुछ भी उपयोग नहीं है। . हमारे देश में चावल की खपत ज़्यादा होती है।

  • योग्यता

    उदाहरण
    . नई प्रतिभाओं की क्षमताओं का उपयोग देशहित में होना चाहिए।

  • फ़ायदा, लाभ

    उदाहरण
    . आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है।

उपयोग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उपयोग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयोग, व्यवहार
  • योग्यता
  • आवश्यकता, प्रयोजन

उपयोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवहार, प्रयोग

Noun, Masculine

  • use, application

उपयोग के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • व्यवहार, इस्तेमाल

अन्य भारतीय भाषाओं में उपयोग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बरतों - ਬਰਤੋਂ

उपयोग - ਉਪਯੋਗ

गुजराती अर्थ :

उपयोग - ઉપયોગ

उर्दू अर्थ :

इस्तेमाल - استعمال

कोंकणी अर्थ :

उपेग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा